सोमवार, 21 जुलाई 2008

साथी अब न रहा जाता है


साथी अब न रहा जाता हैं

कैसा ये एकाकी पन हैं

मौन बना मेरा जीवन है

निर्जन राहों में तेरे बिन, मुझसे नहीं चला जाता है

नयन नहीं मेरे सोते हैं
देख सितारे भी रोते हैं

चँन्दा भी हर रात यहां से, कुछ उदास होकर जाता है

मन को फिर भी बहलाता हूँ
बिन स्वर के ही मैं गाता हूँ

बिन पंखो का कोई पखेरू,आसमान में उड़ पाता है
vikram

कोई टिप्पणी नहीं: